पुलिस आयुक्त ने महिला प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर दिया जोर

पुलिस आयुक्त ने महिला प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर दिया जोर

वाराणसी (जनवार्ता) : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन (आरटीसी) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 501 महिला प्रशिक्षु आरक्षियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति का जायजा लिया, फीडबैक प्राप्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए), हैदराबाद की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षुओं को तकनीकी युग की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित कर उनकी योग्यता का मूल्यांकन किया। फॉरेन्सिक ज्ञान की परख के लिए उन्होंने प्रश्न किया कि नदी या जलाशय में मिले शव की मृत्यु डूबने से हुई या नहीं, इसका वैज्ञानिक परीक्षण कैसे होगा, साथ ही लटके हुए शव के आत्महत्या या हत्या होने की जांच के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

श्री अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि आधुनिक समय में कानून के साथ-साथ साइबर क्राइम, फॉरेन्सिक और तकनीकी ज्ञान अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है। इस हेतु सभी प्रशिक्षुओं को “साइट्रेन” प्रशिक्षण के माध्यम से साइबर एक्सपर्ट बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रशिक्षुओं की दैनिक दिनचर्या, आउटडोर व इनडोर सत्रों की गुणवत्ता का अवलोकन किया और इनडोर कक्षाओं में स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली की जांच कर सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया।

पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षुओं में जनसेवा का भाव जागृत करने का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी जनता के लिए आदर्श होते हैं, इसलिए व्यवहार, आचरण और टर्नआउट में उच्च मानक बनाए रखें। उन्होंने ‘कमांड कंट्रोल’ और ‘चेन ऑफ कमांड’ को आत्मसात करने, यूनिफॉर्म अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, सौम्य व्यवहार और संवैधानिक मूल्यों के पालन को आचरण का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया।

इसे भी पढ़े   वरुणा नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

उन्होंने प्रशिक्षुओं को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना सक्षम बनने की सलाह दी कि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपनी ड्यूटी पूर्ण दक्षता, साहस और निष्ठा के साथ निभा सकें। श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षण को सेवाकाल की मजबूत नींव बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन्स) ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *