पुलिस ने पैदल गश्त कर हटवाया अवैध अतिक्रमण
वाराणसी (जनवार्ता): पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर जैतपुरा क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
गश्त में पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ. ईशान सोनी, थानाध्यक्ष जैतपुरा सहित भारी पुलिस बल शामिल था। मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में पुलिस ने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। स्थानीय लोगों को अतिक्रमण न करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।