धोनी ने सुधीर चौधरी पर ठोका 100 करोड़ के मानहानि का केस
दो चैनल और पूर्व IPS भी आरोपी
चेन्नई (जनवार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चर्चित एंकर सुधीर चौधरी, ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन, न्यूज़ नेशन नेटवर्क और पूर्व आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा ठोका है। आरोप है कि 2014 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी मामले में उनका नाम ग़लत तरीके से जोड़ा गया था।
मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार, 11 अगस्त को इस 11 साल पुराने मामले में ट्रायल शुरू करने का आदेश देते हुए धोनी की गवाही रिकॉर्ड करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया। अदालत ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया, क्योंकि धोनी बड़े सेलेब्रिटी हैं और हाईकोर्ट में उनकी उपस्थिति से भीड़ बढ़ने का अंदेशा था।
धोनी के वकील पी.आर. रामन के अनुसार, पूर्व कप्तान 20 अक्टूबर से 25 दिसंबर के बीच पूछताछ और जिरह के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुकदमा 2014 में दायर हुआ था, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से लगातार राहत की मांग करते हुए सुनवाई में देरी होती रही।
गौरतलब है कि 2012 में सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ के संपादक रहते 100 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप में तिहाड़ जेल भी जा चुके हैं, हालांकि मामला बाद में अदालत के बाहर सुलझा लिया गया था। अब एक बार फिर वही आंकड़ा उन्हें सुर्खियों में ले आया है।