बरेका चौकी पर साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में व्यापारियों व आमजन को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
वाराणसी (जनवार्ता)। साइबर अपराध से बचाव के उद्देश्य से मंगलवार को बरेका चौकी पर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम एसीपी रोहनिया सजीव शर्मा और मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा के निर्देश पर हुआ, जिसमें क्षेत्र के व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए छोटी-बड़ी अहम जानकारियां विस्तार से साझा कीं। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग कॉल, ओटीपी धोखाधड़ी और फर्जी लिंक जैसे मामलों से बचाव के उपाय बताए। उपस्थित लोगों ने पूरी एकाग्रता से उनका संबोधन सुना और प्रश्न भी पूछे।
कार्यक्रम के अंत में एसीपी सजीव शर्मा और इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि आमजन समय-समय पर सचेत होकर साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें।