ब्रेकिंग न्यूज़: चौक में पुलिस का कहर, 8 दुकानदार धराशायी ,अतिक्रमणकारियों में दहशत!
वाराणसी(जनवार्ता)। चौक इलाके में आज पुलिस ने अतिक्रमण के साम्राज्य को ध्वस्त करनेके लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा दरवाजा और नया चौक में 8 दुकानदारों पर सीधा मुकदमा ठोक दिया। लगातार चेतावनी और नोटिस के बावजूद सड़क पर सामान फैलाकर कब्जा जमाने वालों पर बीएनएस 2023 की धारा 285 और 293 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने कड़ा संदेश दे दिया — “अब बख्शा नहीं जाएगा!”
पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल नाम
संतोष गुप्ता (संतोष हैंडलूम हाउस)
आशीष गुप्ता (राधे गिफ्ट)
अशोक बरनवाल (एमएलबी सेल्स प्रा. लि.)
सनी निगम (निगम जनरल स्टोर)
रामबली पटेल
फिरदौस अली
राहुल अग्रवाल (गंगा जमुना स्टोर्स)
मुमताज अली एंड संस
चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने दो टूक कहा — “कई बार चेतावनी देने के बाद भी सड़क को दुकान बना रखा था, अब कानून अपना काम करेगा।”
इलाके में हड़कंप — पुलिस की इस बिजली जैसी कार्रवाई से बाकी अतिक्रमणकारियों की भी नींद उड़ गई है। चौराहों पर चर्चा है — “अगली बारी किसकी?”