रक्षाबंधन पर बनारस डाक परिक्षेत्र ने बनाया रिकॉर्ड
डेढ़ लाख राखी के लिफाफे बिके
वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय डाक विभाग बनारस परिक्षेत्र ने रक्षाबंधन पर 1,50,152 विशेष राखी लिफाफों की बिक्री कर पूरे उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया। पिछले वर्ष यहां केवल 2,900 लिफाफे बिके थे।
पीएमजी कर्नल विनोद कुमार ने इस उपलब्धि को टीमवर्क और प्रभावी मार्केटिंग का परिणाम बताया। सभी 1,729 डाकघरों को लक्ष्य दिए गए और कॉलेज, स्कूल व हॉस्टल में प्रचार किया गया। सुश्री पल्लवी सहायक अधीक्षक द्वारा तैयार प्रचार सामग्री और पोस्टमैन की सक्रिय भागीदारी से बिक्री में तेजी आई।
इस सफलता पर वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय में समारोह आयोजित कर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और सुश्री पल्लवी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।