श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार
गूँजी देशभक्ति की गाथा
वाराणसी (जनवार्ता) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान श्री विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया। इस अद्वितीय आयोजन ने काशी की आध्यात्मिक महिमा और देशभक्ति के भाव को एक साथ पिरोते हुए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।
मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तिरंगे के रंगों में सजे भगवान विश्वनाथ के दर्शन कर भक्तों के चेहरे पर आस्था और गर्व दोनों झलक रहे थे। मंदिर परिसर में गूंजते “भारत माता की जय” और “हर हर महादेव” के जयकारों ने माहौल को और भी ऊर्जामय बना दिया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अधिकारियों और कार्मिकों ने इस श्रृंगार को पूर्ण श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न कराया। मंदिर के महंत ने कहा कि यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के साथ राष्ट्रीय गौरव को जोड़ने का एक अनुपम उदाहरण है।
श्रृंगार के बाद मंदिर में विशेष पूजन और राष्ट्र की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई। भक्तों ने इस क्षण को यादगार बनाने के लिए फोटो और वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।