लोहता थाना परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
वाराणसी (जनवार्ता) । लोहता थाना परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति-भाव के साथ मनाया गया। थाना परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया था, जहां गर्भगृह में रात ठीक 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।


सांयकाल से देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। भक्ति गीतों, रासलीला और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। थाना परिसर में मौजूद भक्तों का उत्साह और भक्ति देखते ही बन रहा था।
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व थानाध्यक्ष निकिता सिंह और उनके पति पुलिस अधिकारी शिवानंद सिसोदिया ने किया। थाने के अन्य पुलिस कर्मियों ने भी भाव-विभोर होकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। सभी ने मिलकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की और माखन-मिश्री का भोग लगाया। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने कहा, “यह आयोजन न केवल हमारी धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य को भी मजबूत करता है।”

