वरुणा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर की डूबने से मौत
परिवार में शोक की लहर
वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ईसीपुर गाँव में जन्माष्टमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए गए 14 वर्षीय किशोर शुभम यादव उर्फ प्रिंस की वरुणा नदी में स्नान के दौरान डूबने से दुखद मौत हो गई। लगभग 20 घंटे की खोजबीन के बाद सोमवार सुबह उसका शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ईसीपुर निवासी अच्छेलाल यादव उर्फ पंधारी के घर जन्माष्टमी पर मूर्ति स्थापना के बाद रविवार सुबह 10 बजे शुभम, अपने बड़े भाई मुकेश यादव और तीन अन्य दोस्तों के साथ वरुणा नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। विसर्जन के बाद स्नान के दौरान शुभम गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए भाई और दोस्तों ने प्रयास किया, लेकिन वे भी डूबने लगे। आसपास मछली पकड़ रहे लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मुकेश और अन्य को बचा लिया, लेकिन शुभम पानी में डूब गया।
सूचना पर बड़ागाँव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह और एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रविवार शाम को बारिश के कारण कार्य बाधित हो गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी किनारे शुभम का शव देखा।
शुभम, जो कक्षा 8 का छात्र था, चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। इस घटना से परिवार और गाँव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।