सिकरौल में तेज़ रफ्तार कार ने मचाया कोहराम, राहगीरों को रौंदने से क्षेत्र में हड़कंप
वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल स्थित दूध शक्ति के समीप सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े राहगीरों की ओर जा घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश देखा गया। मौजूद लोगों ने कार सवार को घेर लिया और घटना को लेकर नाराज़गी जताई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।