वाराणसी: जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं केत्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त अधिकांश शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से भेजकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता के साथ लिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में हो और फरियादियों को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन को जन समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।