चेतगंज में सड़कों और नालियों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
वाराणसी (जनवार्ता) : चेतगंज थाना क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को एक व्यापक अभियान चलाया गया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल और चेतगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेतगंज थाने से बेनियाबाग चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटवाया।


इस अभियान के दौरान उन दुकानदारों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिन्होंने नालियों को ढककर अपनी दुकानों का विस्तार किया था। टीम ने न केवल अतिक्रमण हटवाया, बल्कि दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी कि दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, आर्य महिला इंटर कॉलेज चेतगंज के मुख्य द्वार से हथूवा मार्केट गेट तक लंबे समय से जमा अतिक्रमण को भी हटाया गया। यह क्षेत्र काफी समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी असुविधा हो रही थी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात और पैदल यात्रियों के लिए राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए प्रशासन से ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की मांग की है।

