मार्जिन मनी ऋण घोटाले में फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार
ईओडब्ल्यू वाराणसी ने लखनऊ से दबोचा आरोपी
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लखनऊ द्वारा वितरित मार्जिन मनी ऋण में घोटाला करने वाले तत्कालीन फील्ड ऑफिसर खुर्शीद अहमद को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने मंगलवार दोपहर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुर्शीद अहमद, पुत्र वकील अहमद सिद्दीकी, निवासी मौलवीगंज थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ का रहने वाला है।
आरोपी पर आरोप है कि उसने वर्ष 2001 में सरकारी धन का गबन किया था। इस संबंध में कोतवाली गाजीपुर में लगभग सात लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फर्जी पत्रावली तैयार करने का अभियोग दर्ज है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए ईओडब्ल्यू सक्रिय थी और अंततः वाराणसी इकाई को सफलता मिल गई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।