बरेका में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम

बरेका में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम

वाराणसी (जनवार्ता)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में निवारक सतर्कता अभियान–2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुरूप यह तीन माह का अभियान 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक चलाया जाएगा।

rajeshswari

इस वर्ष “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर आधारित इस अभियान के तहत 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी मनाया जाएगा।

शुभारंभ समारोह में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा ने सभी विभागाध्यक्षों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

अभियान के दौरान बरेका में जागरूकता व्याख्यान, निबंध एवं वाद–विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व नारा लेखन, कार्यशालाएँ तथा शपथ–ग्रहण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अभियान का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भ्रष्टाचार–निरोध तथा पारदर्शिता के महत्व से अवगत कराना है, बल्कि ईमानदारी, जवाबदेही और जनसेवा की भावना को और अधिक मजबूत बनाना भी है।

इसे भी पढ़े   चेन स्नेचर गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *