चांदमारी चौकी पुलिस पर क्षेत्राधिकार के अतिक्रमण का आरोप

चांदमारी चौकी पुलिस पर क्षेत्राधिकार के अतिक्रमण का आरोप

वाराणसी (जनवार्ता) । शिवपुर थाने से सम्बद्ध चांदमारी पुलिस चौकी पर अपने क्षेत्राधिकार के अतिक्रमण का आरोप लगा है । मामला चोलापुर थाने से सम्बद्ध मुर्दहा पुलिस चौकी का है, लेकिन चांदमारी चौकी की पुलिस अपने क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य रुकवाने मौके पर पहुंच गई । जब इसकी जानकारी एसीपी नितिन तनेजा को मिली तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच करवा रहे हैं ।

rajeshswari


  बताया जाता है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा चौकी अंतर्गत चक्का गांव में सुनील कुमार सिंह तथा शिवपुर थाना क्षेत्र के सोनकडीह गांव में सुधीर सिंह की जमीन है । दोनों गांव को जोड़ने का सरहद एक 5 कड़ी की नाली है । जिसकी हाल ही में राजस्व कर्मियों के द्वारा पक्की नापी भी कराई गई है । इस नापी से दोनों पक्षों के संतुष्ट होने के बाद सुनील कुमार सिंह अपने हद में बुधवार को नवनिर्माण करवा रहे थे । तभी गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग दो लोगों को लेकर पहुंचे जो पुलिस की वर्दी में थे जिसमें एक दीवान अवध तिवारी तथा दूसरा सिपाही राम सुंदर मिश्रा का नेम प्लेट लगाया था ।

गांव वालों के सामने पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने काम रोकने तथा उनके साथ आए लोगों ने नवनिर्माण के पिलर को पुलिस के सामने ही धराशाई कर दिया । जब पुलिसकर्मियों के विषय में पता किया गया तो चोलापुर थाने के नहीं निकले । बाद में पुलिसकर्मियों ने सभी को यह कहते हुए चांदमारी चौकी पर बुला लिया कि वहां राजस्व की टीम बैठी है चलकर आप लोग बात करें । लेकिन जब चांदमारी चौकी पर सुनील कुमार सिंह अपने पुत्र और पत्नी के साथ पहुंचे तो वहां कोई राजस्व कर्मी नहीं था । उल्टे पुलिस वालों ने सुनील कुमार सिंह और उनके पुत्र को थाने की जीप में बिठाकर शिवपुर थाना भेज दिया । इसकी जानकारी जब सुनील कुमार सिंह की शिक्षिका पत्नी नीलम राय ने एसीपी कैंट नितिन तनेजा को दी ।

इसे भी पढ़े   पहाड़िया मंडी निरीक्षक 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *