“एक शाम महाकाल के नाम” में नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ
अघोरपीठ बाबा कीनाराम जी की 426वीं जयंती पर दो दिवसीय आयोजन कल से
वाराणसी (जनवार्ता)।
अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट, काशी में परमपूज्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी की 426वीं जयंती अघोर चतुर्दशी के पावन पर्व पर 21 एवं 22 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली “कपाली बाबा” ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 अगस्त की मध्यरात्रि 11 बजे से विशिष्ट श्मशान पीठ पूजन संपन्न होगा। यह अनुष्ठान अघोर परंपरा का अद्वितीय अंग है, जो केवल काशी के महाश्मशान पर ही सम्पन्न होता है। इसके बाद साधकों के बहुआयामी आध्यात्मिक उत्थान हेतु योगिनी चक्र पूजन का आयोजन होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत काशी की शास्त्रीय एवं लोकसंगीत परंपरा से सुसज्जित संगीतमय संध्या “एक शाम महाकाल के नाम” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक अरविंद सिंह तथा मंच संयोजक प्रसिद्ध भजन गायक राजन तिवारी होंगे।
देशभर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से शाम को अविस्मरणीय बनाएंगे। प्रमुख कलाकारों में निर्गुण सम्राट मदन राय, भजन सम्राट बलवंत सिंह, डॉ. अमलेश शुक्ला, श्रद्धा पांडेय, पुनीत पागल बाबा, रिया राज, रोहित वर्मा (आदित्य), पूजा मोदनवाल, प्रियंका तिवारी, रुनझुन, ओम तिवारी, अभिमन्यु मौर्या, राहुल पांडेय, नितिन तिवारी और गणेश मिश्रा शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख शहनाई वादक महेन्द्र प्रसन्ना के शहनाई वादन से होगी। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार से आए ये सभी कलाकार अपनी विधाओं की प्रस्तुतियों के साथ बाबा मशाननाथ के दरबार, हरिश्चंद्र घाट पर उपस्थित रहेंगे।