वाराणसी में सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या : कार पार्किंग विवाद बना जानलेवा
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में गुरुवार देर रात मामूली पार्किंग विवाद ने सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक की जिंदगी छीन ली। आरोपियों ने पहले ईंट से शिक्षक का सिर कुचला और फिर लोहे की रॉड से लगातार वार करते रहे। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
48 वर्षीय डॉ. प्रवीण झा अपने परिवार के साथ मातृ छाया अपार्टमेंट में रहते थे। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वे बाजार से लौटकर बेसमेंट में कार खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान अपार्टमेंट निवासी आदर्श सिंह और उसके दो साथियों ने पार्किंग को लेकर आपत्ति जताई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर ईंट और रॉड से हमला कर दिया। शिक्षक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें पहले लाइफ हॉस्पिटल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन जान बचाई नहीं जा सकी।
सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि कार पार्किंग की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें शिक्षक की हत्या कर दी गई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र और शिक्षा जगत में शोक की लहर है। शुक्रवार सुबह सनबीम स्कूल भगवानपुर में शोकसभा आयोजित कर छुट्टी घोषित कर दी गई। स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा कि डॉ. प्रवीण झा बेहद कुशल और छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक थे। उनकी नृशंस हत्या ने पूरे सनबीम परिवार को स्तब्ध कर दिया है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।