वरिष्ठ नागरिक ने तहसील परिसर में खुद को लगाई आग

वरिष्ठ नागरिक ने तहसील परिसर में खुद को लगाई आग

वाराणसी (जनवार्ता ) । राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बुजुर्ग वशिष्ठ नारायण गौड़ ने जमीन विवाद में कोर्ट का फैसला हारने के बाद खुद को आग लगा ली। मिर्जामुराद के जोगापुर निवासी वशिष्ठ नारायण गौड़ का अपने पड़ोसी अरविंद बाबू के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, तहसील में चल रहे मुकदमे में कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष अपील दायर की, लेकिन वहां भी उनकी अपील खारिज हो गई। निराश और हताश होकर वशिष्ठ शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर पहुंचे। उनके पास बैग में पेट्रोल की बोतल थी, जिसे उन्होंने अचानक अपने ऊपर उड़ेल लिया और माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

आग लगते ही परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद वकीलों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। बुजुर्ग चिल्लाते हुए इधर-उधर दौड़ने लगे। पुलिसकर्मियों और वकीलों ने कपड़े और मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वशिष्ठ नारायण गौड़ लगभग 50 प्रतिशत जल चुके थे।

आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहसील परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह घटना स्थानीय प्रशासन और न्यायिक प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े करती है। जमीन विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों पर समय रहते उचित समाधान न मिलने से इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़े   शिवपुर थाने पर लेखपालों का हंगामा, वकील पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *