निरीक्षक सुनील वर्मा बने “बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ऑफ द मंथ”

निरीक्षक सुनील वर्मा बने “बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ऑफ द मंथ”

डीजी ईओडब्ल्यू ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) उत्तर प्रदेश, नीरा रावत ने शुक्रवार को मुख्यालय लखनऊ स्थित सभागार में सभी सेक्टरों—वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, विशेष प्रकोष्ठ एवं स्टेट एसआईटी के जांचकर्ताओं व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रचलित व लंबित जांच, विवेचना और गिरफ्तारी से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में वाराणसी सेक्टर पर तैनात निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को जुलाई 2025 के लिए “बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ऑफ द मंथ” के रूप में चयनित किया गया। उन्हें जांच और विवेचना में उत्कृष्ट कार्य, लक्ष्यों के समयबद्ध निस्तारण तथा अभियुक्तों की प्रभावी गिरफ्तारी के लिए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डीजी ईओडब्ल्यू ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के प्रयास संगठन की कार्यकुशलता को और अधिक सशक्त बनाते हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *