नहर पुलिया के नीचे मिला अधेड़ का सड़ा-गला शव
हत्या की आशंका
वाराणसी (जनवार्ता) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के पास वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित नहर की पुलिया के नीचे शुक्रवार दोपहर एक अधेड़ पुरुष का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से उठ रही तीव्र दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों ने जब पुलिया के नीचे झांका तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोलनापुर गांव के पास लिफ्ट कैनाल से गंगा नदी का पानी सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से मोलनापुर, उगापुर सहित अन्य गांवों में जाता है। शुक्रवार दोपहर नहर के पास से तेज दुर्गंध उठने लगी। ग्रामीणों ने जांच की तो एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखाई दिया। मृतक ने जींस पैंट और चेकदार शर्ट पहन रखी थी, और उसका शरीर फूलकर सड़ने की स्थिति में था।
सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। मृतक की जेब से एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ, जो पानी में भीगने के कारण काम नहीं कर रहा था। पुलिस ने मृतक के फिंगरप्रिंट लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा ने बताया कि शव नहर में बहकर आया प्रतीत होता है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 अगस्त को रजवारी हवाई पट्टी पर 22 वर्षीय एक अज्ञात युवती का शव मिला था, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसकी शिनाख्त भी अभी तक नहीं हो सकी है। लगातार मिल रहे अज्ञात शवों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और शवों की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा गया है।