पटना : गंगा स्नान के लिए निकले आठ श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल
पटना (जनवार्ता)। बिहार की राजधानी में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां–हिलसा स्टेट हाईवे पर यात्रियों से भरी एक ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मृतक सभी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरा मलामा गांव के रहने वाले थे। वे ऑटो से पटना गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास हुआ, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी। मरने वालों में सात महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गांव के कई लोगों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजन और ग्रामीण अस्पताल व घटनास्थल पर उमड़ पड़े। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।