प्रयागराज : 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या
गुलाब के खेत में मिला शव
प्रयागराज (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महेवा नई बस्ती निवासी 10 वर्षीय शरद की गुलाब के खेत में झाड़ियों के बीच हत्या कर दी गई। बच्चे का शव शनिवार सुबह 6 बजे घर से 200 मीटर दूर विद्यापीठ स्कूल के पास मिला। शव पर चोट के निशान, गले पर रस्सी के निशान और आधा हिस्सा झाड़ियों में दबा होने की स्थिति ने हत्याकांड की क्रूरता को उजागर किया है।
शरद, जो कक्षा चार में पढ़ता था, शुक्रवार शाम 7 बजे ब्रेड और मेहंदी खरीदने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और नैनी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सुबह खेत में काम करने वाले ग्रामीणों ने शव देखकर परिवार को सूचित किया। शरद की मां मीना देवी शव देखते ही बेहोश हो गईं, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
शरद के पिता मोहन लाल उर्फ मनू भारतीय, जो पत्थर-टाइल्स लगाने का काम करते हैं, ने बताया कि उनका बेटा रोजमर्रा की छोटी-मोटी खरीदारी के लिए अक्सर दुकान जाता था। दादी सुमित्रा ने दुख जताते हुए कहा कि एक साल पहले उनके बड़े पोते की भी नैनी में एक बारात में हत्या हो गई थी, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कहा, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी हमारे बच्चे को मार दिया गया।”
घटना की सूचना पर नैनी पुलिस, डॉग स्क्वायड, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। एक टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, दूसरी घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच कर रही है, और तीसरी टीम हत्यारों की तलाश में विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना से इलाके में तनाव है, और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए जांच तेज कर दी है। इस हत्याकांड ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, और परिजनों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
डीसीपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।