दालमंडी : टैक्स चुकाने के बाद ही मिलेगा मुआवज़ा, नगर निगम ने भेजा पत्र

दालमंडी : टैक्स चुकाने के बाद ही मिलेगा मुआवज़ा, नगर निगम ने भेजा पत्र

वाराणसी (जनवार्ता)। दालमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने तैयारी तेज कर दी है। परियोजना के तहत 186 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिनके स्वामियों को 191 करोड़ रुपये मुआवज़ा दिए जाने का प्रावधान है।

rajeshswari

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बकाया टैक्स जमा कराने के बाद ही मुआवज़ा दिया जाएगा। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर 184 भवनों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है, जिन पर गृहकर व अन्य कर बाकी हैं। शासन की ओर से इस परियोजना के लिए 295 करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

योजना के मुताबिक, दालमंडी से गुजरने वाली सड़क को 650 मीटर लंबा और 40 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। सड़क के दोनों ओर 15-15 फीट चौड़ी पटरी भी बनेगी। उम्मीद है कि परियोजना पूरी होने पर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी।

सड़क चौड़ीकरण के लिए चिह्नित भवनों के स्वामियों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। मुआवज़ा वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इसे भी पढ़े   भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया में किया क्लीन स्वीप, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बने 'नन्हे स्टार बैटर'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *