दिव्यांगजन महिलाओं को मिलीं निःशुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीनें

दिव्यांगजन महिलाओं को मिलीं निःशुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीनें

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम

वाराणसी (जनवार्ता): आराजी लाइन विकासखंड के हरसोस स्थित चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क मोटराइज्ड सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि प्रभारी एवं समन्वयक रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से 50 प्रशिक्षित दिव्यांगजन महिलाओं को मोटराइज्ड सिलाई मशीनें वितरित कीं।

प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में निःशुल्क सिलाई मशीनें प्राप्त कर दिव्यांगजन महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने कहा कि यह पहल दिव्यांगजन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने इस तरह के प्रयासों को और बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मास्टर ने किया, जबकि स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इसे भी पढ़े   डाफी टोल प्लाजा के पास एक युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *