धान की रोपनी कर रहे परिवार पर गिरी बिजली,पति की मौत,पत्नी और बच्ची गंभीर

धान की रोपनी कर रहे परिवार पर गिरी बिजली,पति की मौत,पत्नी और बच्ची गंभीर

वाराणसी। यूपी के मऊ जिले में शुक्रवार को धान की रोपनी करने के दौरान वज्रपात एक परिवार पर कहर बनकर टूटा। हादसे में जहां पति की मौत हो गई वहीं पत्नी और उनकी बच्ची झुलस गए। घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

rajeshswari

कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात गांव (नव पुरवा) निवासी अनिरुद्ध चौहान (35) पुत्र हरिनंदन चौहान शुक्रवार दोपहर धान की रोपनी करने गया था। उसकी पत्नी गीता देवी और पुत्री रंजना खेत में हाथ बंटा रही थी। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। खेत से बाहर निकलने से पहले बिजली गिर गई।

चपेट में आने से अनिरुद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। चीखपुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर झुलसी-मां बेटी को आननफानन जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कोपागंज अमित मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। वह मजदूरी और किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

इसे भी पढ़े   ‘बाल संसद’ का तीसरा संस्करण वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *