रोडवेज बस से 278 किलो चांदी बरामद, दो संदिग्ध गिरफ्तार

रोडवेज बस से 278 किलो चांदी बरामद, दो संदिग्ध गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। अपराधों की रोकथाम एवं चोरी-लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत आदमपुर पुलिस को मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान रोडवेज बस से पुलिस ने 278.59 किलोग्राम चांदी बरामद करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। बरामद चांदी की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, दिनांक 26 अगस्त की रात करीब 11 बजे आदमपुर थाना पुलिस टीम ने काशी डिपो की रोडवेज बस (नं. UP 78 HT 3926) की तलाशी ली। इस दौरान बस के अंदर भारी मात्रा में चांदी बरामद की गई। मौके से दो व्यक्तियों—सौरभ तिवारी (40 वर्ष), निवासी टेकापुरा थाना सकलडीहा, चंदौली तथा राजा सेठ (20 वर्ष), निवासी मधोपुर सिगरा, वाराणसी—को पकड़ लिया गया।

बरामद चांदी के संबंध में आयकर विभाग और अन्य संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस की ओर से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे –


प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता (चौकी प्रभारी हनुमानफाटक), उपनिरीक्षक भृगुपति त्रिपाठी (चौकी प्रभारी मच्छोदरी), उपनिरीक्षक अजय यादव तथा उपनिरीक्षक अनवार अहमद।

इसे भी पढ़े   कानपुर में ऑनलाइन गेमिंग/लॉटरी घोटाले का भंडाफोड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *