गुटखा फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा

गुटखा फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा

करोड़ों की कर चोरी का आरोप

वाराणसी (जनवार्ता)। चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर स्थित एक गुटखा फैक्ट्री पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। फैक्ट्री पर करोड़ों रुपये की कर चोरी का आरोप लगाया गया है।

rajeshswari

सूत्रों के अनुसार, विभागीय टीम सुबह से ही फैक्ट्री परिसर में मौजूद रही और घंटों तक दस्तावेजों की गहन छानबीन की। इस दौरान फैक्ट्री से जुड़े कई अहम कागजात, बिल और रिकार्ड जब्त किए गए। कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।

आयकर अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के संकेत मिले हैं। जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद कर चोरी की वास्तविक रकम और अन्य खुलासे सामने आएंगे।

वाराणसीसमाचार #गुटखाछापा #आयकरछापेमारी #करचोरी #बनारसअपडेट #यूपीक्राइमन्यूज़ #वाराणसीब्रेकिंग #टैक्सफ्रॉड #छापेमारीवाराणसी #बनारसलाइव #गैरकानूनीव्यापार #आयकरविभागकार्रवाई #बनारसक्राइम

इसे भी पढ़े   महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर पुलिस सख्‍त, दोषियों पर हो रही तेज कार्रवाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *