अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने दिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने दिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता)। कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा सहित गोमती जोन के सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

rajeshswari

बैठक में लूट, नकबजनी, चोरी और गौकशी जैसे अपराधों पर विशेष चर्चा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध उनके आपराधिक इतिहास के आधार पर गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाए और उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। इसके साथ ही न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।

गश्त और पिकेट ड्यूटी को और प्रभावी बनाने के साथ ही बैंक चेकिंग पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में बाहरी जनपद और प्रांतों से आकर रहने वाले लोगों, जिनमें होटल, दुकान, कारखानों में काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और ठेला लगाने वाले लोग शामिल हैं, का सघन सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।

अपर पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अपराध पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस को और अधिक सतर्कता व सक्रियता से कार्य करना होगा।

#वाराणसीसमाचार #अपराधनियंत्रण #यूपीपुलिसकार्रवाई #बनारसन्यूज #कानूनव्यवस्था #पुलिससमीक्षाबैठक #गुंडाएक्ट #गैंगस्टरएक्ट #पुलिसनिर्देश #सुरक्षितवाराणसी #अपराधपरसख्ती #बनारसलाइव #पुलिससतर्कता #यूपीक्राइमन्यूज #अपरपुलिसआयुक्त

इसे भी पढ़े   तबीयत बिगड़ी,युवक की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *