नौगढ़ में गहिला बाबा मार्ग की पुलिया टूटने पर ग्रामीणों का हंगामा

नौगढ़ में गहिला बाबा मार्ग की पुलिया टूटने पर ग्रामीणों का हंगामा

तहसील मुख्यालय घेरने की चेतावनी

rajeshswari

चंदौली( जनवार्ता)। तहसील नौगढ़ के गहिला बाबा मार्ग पर बनी पुलिया भारी बारिश में टूट गई। पुलिया टूटने से बोदलपुर, मरवटिया, हसुअवा, नरकटी, खुटहर, सेमरियां और जयमोहनी पोस्ता समेत दर्जनों गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरहफ़ कट गया। मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिया की मरम्मत और पुनर्निर्माण जल्द नहीं कराया गया तो वे तहसील मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

दो महीने पहले ही बना था पुल

लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण महज दो माह पूर्व ही कराया गया था, लेकिन पहली ही बरसात में यह धराशायी हो गया। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उनका कहना है कि खानापूर्ति कर पुलिया बना दी गई थी, जिसका नतीजा है कि बारिश में पानी का दबाव आते ही पुलिया बह गई।

ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन अपरिहार्य होगा।

इसे भी पढ़े   चंदौली : पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *