प्रेमिका से शादी की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, 6:30 घंटे बाद पुलिस ने उतारा
डीडीयू नगर (जनवार्ता)।प्रेमिका से शादी की जिद में वाराणसी के डोमरी सुजाबाद निवासी ऋतेश श्रीवास्तव गुरुवार सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर मोहल्ले स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। हाथ में पानी की बोतल और मोबाइल लेकर टावर पर चढ़े युवक ने साफ कहा – *“कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा, मर जाऊंगा… वही कर रहा हूं जो लैला-मजनू और हीर-रांझा ने किया।”
सुबह 5 बजे टावर पर चढ़ते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन युवक अपनी प्रेमिका से शादी कराने और प्रेमिका व उसके परिजनों को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।
जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी बुलाई गई। लगभग 6:30 घंटे की मशक्कत और परिजनों व बहनोई के समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी युवक ने राजघाट पुल से गंगा में कूदने का नाटक किया था, जिसे पुलिस ने बचा लिया था। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है