गाजीपुर : चचेरे भाई ने युवती का गला काट खुद को किया घायल

गाजीपुर : चचेरे भाई ने युवती का गला काट खुद को किया घायल

युवती की मौत

rajeshswari

गाजीपुर (जनवार्ता): जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की गला काटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद का भी गला काट लिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार, दोहरीघाट निवासी सुनील चौहान (25 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र चौहान, जो लंबे समय से अपने रिश्तेदारों के पास देवरीडीह गांव में रह रहा था, ने शुक्रवार दोपहर अपनी चचेरी बहन मधु (पुत्री दुर्गविजय सिंह) पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला काट दिया। इसके बाद सुनील ने खुद पर भी उसी हथियार से हमला कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां मधु ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने मधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया, जबकि सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दुल्लहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग सदमे में हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़े   डीसीएम और टेलर ट्रक के आमने सामने टक्कर में डीसीएम चालक की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *