राष्ट्रीय खेल दिवस: काशी विद्यापीठ में कबड्डी प्रतियोगिता के साथ उत्साहपूर्ण शुरुआत
वाराणसी (जनवार्ता): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीड़ा परिषद और खेलो भारत इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में 29 से 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्रथम, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास ने द्वितीय, मानविकी संकाय ने तृतीय और आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में की। मुख्य अतिथि श्री अभिलाष सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री सर्वेश सिंह और आयोजन सचिव श्री देवेंद्र प्रताप सिंह रहे। श्री ओम आकाश मौर्य और श्री शिवम ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विजेता टीमों को प्रो. नलिनी श्याम कामिल, निदेशक एलुमनी सेल, ने ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, शिवम तिवारी, गौरव सिंह, हर्षा सिंह सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
आगामी प्रतियोगिताओं में 30 अगस्त को बैडमिंटन और 31 अगस्त को ‘संडे ऑन साइकिल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छात्रों में खेल भावना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।