वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय पहलूकापुरा में मिड-डे मील हादसे पर शिक्षक संघ का खंडन
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, वाराणसी के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पहलूकापुरा, काशी विद्यापीठ में 25 अगस्त 2025 को मिड-डे मील वितरण के दौरान हुए हादसे पर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील की तैयारी के दौरान कुछ बच्चे आपस में धक्का-मुक्की करते हुए रसोइयां के पास पहुंचे, जिससे एक बच्चा रसोइयां पर गिर पड़ा और उसका पैर गर्म सब्जी के भगोने में चला गया, जिससे वह झुलस गया।
शिक्षकों और अभिभावकों ने तत्काल बच्चे को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया और उसे घर पहुंचाया। बाद में अभिभावकों ने बच्चे को श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल, कबीर चौरा में भर्ती कराया। शिक्षक बच्चे के इलाज में निरंतर सहयोग कर रहे हैं।
सनत कुमार सिंह ने बिना पूरी जानकारी के प्रकाशित समाचारों की निंदा की। उन्होंने कहा कि इन समाचारों से शिक्षकों और विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है। शिक्षक संघ उक्त समाचारों का खंडन करता है और मांग करता है कि संबंधित अखबारों के स्थानीय संपादक बिना पूरी जानकारी के छपे समाचारों का खंडन करें।
शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि विद्यालय परिवार बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।