मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ व काल भैरव का किया दर्शन-पूजन
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने आस्था परंपरा का निर्वहन करते हुए बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।
मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर में पहुँचकर विधिविधान से दर्शन-पूजन किया और आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे, जहाँ गर्भगृह में प्रवेश कर उन्होंने षोडशोपचार विधि से पूजन-अभिषेक किया और लोकमंगल एवं जनकल्याण की कामना की।