आईपीएस सरवणन टी को  उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए शौर्य सम्मान

आईपीएस सरवणन टी को  उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए शौर्य सम्मान

वाराणसी (जनवार्ता): वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी के पद पर तैनात आईपीएस सरवणन टी को उनकी बेहतरीन पुलिसिंग और कार्यकुशलता के लिए लखनऊ में आयोजित एक समारोह में डीजीपी राजीव कृष्णा ने शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। सरवणन टी ने अपने कार्यकाल में साहस, विवेचना-कौशल और उत्कृष्ट नेतृत्व का परिचय देते हुए कई गंभीर अपराधों का सफल अनावरण किया।

rajeshswari

उनके मार्गदर्शन में 26 पुलिस मुठभेड़ों के दौरान संपत्ति अपराध, गौकशी और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके निर्देशन में भेलूपुर हत्याकांड में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले का अनावरण, संकट मोचन महंत के आवास से हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा और 100% बरामदगी, तेलुगू विभागाध्यक्ष पर हमले में मास्टरमाइंड सहित 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, और दो फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आईपीएस सरवणन टी की अगुवाई में वाराणसी पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस सम्मान से पुलिस विभाग और शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।

इसे भी पढ़े   कार्यालय में 10 से 12 बजे तक अधिकारी अवश्य करे जनसुनवाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *