जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत बीएलडब्ल्यू पहाड़ी गेट से नकाइन तक के मार्ग की खराब हालत को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से इस मार्ग की स्थिति बेहद दयनीय है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं  जिनमें बरसात के समय पानी भर जाता है। इस कारण अक्सर स्कूल बसें फंस जाती हैं और कई बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते। आए दिन यहां दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं कराया गया। उनका कहना है कि इसी मार्ग से विधायक डॉ. सुनील पटेल भी प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन उन्होंने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिवपूजन प्रधान, प्रेम कुमार, सुरेश सिंह, पीयूष कुमार पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को, जानें आरती और दर्शन का समय
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *