जिम संचालक हत्याकांड में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

जिम संचालक हत्याकांड में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद

डीडीयू नगर(जनवार्ता)। मुगलसराय कोतवाली व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या में वांछित और 50-50 हजार के इनामी दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस हत्याकांड में अब तक कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी। अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

rajeshswari


उन्होंने बताया कि शनिवार की रात डीडीयू प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह व स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा को चकिया तिराहे पर सूचना मिली कि जुलाई माह में हुए हत्याकांड के दो आरोपी अवैध असलहे के साथ मानसरोवर पोखरे की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी की और रात 1:23 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोशन यादव, निवासी नसीरपुर, गाजीपुर और रोहित यादव निवासी जगतगंज, वाराणसी के रूप में हुई। दोनों के पास से 07 पिस्टल (32 बोर), 07 जिंदा कारतूस (32 बोर), 03 देसी तमंचा (315 बोर) व 03 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए।पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि ग्राम धरना निवासी जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या में वे शामिल थे। घटना के बाद सभी आरोपी अलग-अलग भाग गए थे।

अब मामला शांत समझकर वे फिर से अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त के लिए लौटे थे। रोहित यादव ने यह भी बताया कि उसकी मुलाकात सह-अभियुक्त बृजेश यादव से जेल में हुई थी और वहीं से अपराध की साझेदारी शुरू हुई थी। हत्या की वारदात 21 जुलाई को हुई थी। अरविंद यादव को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। थाना मुगलसराय में इस मामले में आईपीसी व बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई है। दोनों पर पूर्व में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व हत्या के प्रयास शामिल हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में ‘मोदी मैराथन’: युवा ऊर्जा और संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *