सड़क हादसे में सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा गंभीर, रिफर
दुद्धी (जनवार्ता)। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में भठ्ठी मोड़ पर बाइक से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलवस्था में सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हेड इंजुरी को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
बताया जाता है कि अपने पत्नी संगीता वर्मा सीडीपीओ के साथ बाइक से म्योरपुर जा रहे थे। डूमरडीहा गांव पहुँचते ही सड़क पर एक मवेशी रस्सी के साथ बाइक के सामने आ गई। बाइक रस्सी में उलझ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर बैठे सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा व उनकी पत्नी संगीता वर्मा को चोट आई। दोनों को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया। लेकिन प्रभु सिंह के सिर में गंभीर चोट होने की वजह से चिकित्सकों ने सिटी स्कैन सहित अन्य जांच कराकर उपचार कराने की सलाह देते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।