बनारस के डाक कर्मियों को मिला सम्मान
सुकन्या समृद्धि योजना में दिखाया शानदार प्रदर्शन
वाराणसी (जनवार्ता) । सुकन्या समृद्धि योजना में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के चार डाक कर्मियों को लखनऊ में सम्मानित किया गया। मुख्य डाक महाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रणव कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कृत कर्मियों में रविन्द्र कुमार साह (सहायक अधीक्षक, पश्चिम उपमंडल वाराणसी), अरुण प्रकाश पांडेय (बीपीएम, धौरहरा चौबेपुर वाराणसी) और अमित भारती (बीपीएम, करधना मिर्जामुराद वाराणसी) शामिल हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के डाक सेवाओं के प्रमुख कर्नल विनोद (पीएमजी, वाराणसी) ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत डाक कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए थे। आशा कार्यकर्ताओं, नर्सिंग होमों और स्कूलों को भी अभियान से जोड़ा गया ताकि 10 वर्ष तक की बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक खाते खोले जा सकें।
कर्नल विनोद ने कहा कि इस उपलब्धि से पूरे वाराणसी परिक्षेत्र को गर्व की अनुभूति हुई है। उन्होंने बचत खाता शाखा के अधिकारियों विशेष रूप से परमानंद (सहायक निदेशक) और प्रकाश (सहायक) को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा, “सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव है। इससे उच्च शिक्षा, मेडिकल कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्स या अन्य क्षेत्रों में बेटियों के सपने पूरे करने में आर्थिक मदद मिलेगी। यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
कर्नल विनोद ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों के लिए नजदीकी डाकघर में जाकर तुरंत खाता खुलवाएं और बिजनेस घरानों व आर्मी यूनिट्स से भी आग्रह किया कि वे बच्चियों को सुकन्या खाते ‘उपहार’ में दें, ताकि भारत सही मायनों में नारी शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।