धानापुर थाने पर गिरी गाज : दो पुलिसकर्मी निलंबित

धानापुर थाने पर गिरी गाज : दो पुलिसकर्मी निलंबित

चंदौली (जनवार्ता)। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने पर धानापुर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने उपनिरीक्षक अंगद सिंह और मुख्य आरक्षी विवेक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

rajeshswari

सूत्रों के अनुसार, 1 सितंबर को उपनिरीक्षक अंगद सिंह थाने में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में समय पर नहीं पहुंचे। उनकी देरी को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया। वहीं, एसपी ने रात में अचानक धानापुर थाने का निरीक्षण किया, जहां मुख्य आरक्षी विवेक यादव की जिम्मेदारी में रखे गए अभिलेख अधूरे और रखरखाव असंतोषजनक पाए गए। इसी कारण उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।

एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अनुशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   चंदौली : नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *