गाजीपुर : पांच क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

गाजीपुर : पांच क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

गाजीपुर (जनवार्ता)। पुलिस विभाग में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से मंगलवार को जिले में पांच क्षेत्राधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है।

rajeshswari

नई व्यवस्था के अनुसार रामकृष्ण तिवारी को जमानियां से स्थानांतरित कर सैदपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वे थाना सैदपुर, खानपुर, सादात और बहरियाबाद क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनिल कुमार को सैदपुर से स्थानांतरित कर जमानियां भेजा गया है, जहां उनके अधीन थाना जमानियां, दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर और नगसर रहेंगे।

सुधाकर पाण्डेय को भुड़कुड़ा से स्थानांतरित कर मुहम्मदाबाद भेजा गया है। अब वे थाना मुहम्मदाबाद, भावरकोल, करीमुद्दीनपुर और बरेसर क्षेत्र की जिम्मेदारी देखेंगे। चोब सिंह को मुहम्मदाबाद से स्थानांतरित कर भुड़कुड़ा भेजा गया है। उनके अधीन थाना भुड़कुड़ा, शादियाबाद, दुल्लहपुर और नंदगंज होंगे।

इसके अलावा शुभम वर्मा को कासिमाबाद का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके अधीन थाना कासिमाबाद, नोनहरा, मरदह और बिरनों क्षेत्र होंगे।

इसे भी पढ़े   2023 Surya Grahan : रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण आज
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *