सोनभद्र : 3 वर्षीय नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था 25000 का इनाम
सोनभद्र (जनवार्ता): रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में 29 अगस्त को 3 वर्षीय नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अनूप पटेल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस को बुधवार की रात करीब 1:50 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी मारकुण्डी इकोप्वाइंट के पास मौजूद है। इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा (315 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार और गिरफ्तारी के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।