पर्यटन मंत्रालय ने शुरू किया ‘मेरी काशी एम्बेसडर कार्यक्रम’

पर्यटन मंत्रालय ने शुरू किया ‘मेरी काशी एम्बेसडर कार्यक्रम’

सोशल मीडिया क्रिएटर्स को मिला कहानी कहने और कंटेंट क्रिएशन का प्रशिक्षण

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश पर्यटन और वाराणसी जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में ‘मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला’ का आयोजन किया। इस अवसर पर ‘मेरी काशी एम्बेसडर कार्यक्रम’ की भी औपचारिक शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को काशी और सारनाथ की 170 महत्वपूर्ण कहानियों से जोड़ना और उन्हें आधुनिक कहानी कहने की तकनीक व सोशल मीडिया टूल्स का प्रशिक्षण देना है।

कार्यक्रम में लगभग 275 स्थानीय सोशल मीडिया प्रभावशाली लोग और काशी संसद के सदस्य शामिल हुए। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को कहानियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने की कला सिखाई, वहीं यूट्यूब के प्रतिनिधियों ने रील निर्माण, व्यूअर एंगेजमेंट और कंटेंट मॉनेटाइजेशन पर प्रशिक्षण दिया।

कमिश्नर एस. राजलिंगम ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को काशी की कहानियों पर आकर्षक रील बनाने और उन्हें #merikashi हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर्स को ‘मेरी काशी एम्बेसडर’ की उपाधि प्रदान की जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काशी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा। “मेरी काशी कोर्स मॉड्यूल पूरा करने वाले युवा आधिकारिक टूरिस्ट गाइड भी बन सकते हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई या काम के साथ-साथ नई आजीविका के अवसर भी प्राप्त होंगे।”

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   गहमर में मिला हैंडग्रेनेड,जांच में जुटी पुलिस

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *