दशाश्वमेध : 14 मोबाइल फोन बरामद

दशाश्वमेध : 14 मोबाइल फोन बरामद

वाराणसी (जनवार्ता)। थाना दशाश्वमेध पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए गुमशुदा व चोरी हुए 14 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस मिलने पर स्वामी बेहद खुश नजर आए और पुलिस की सराहना की।

rajeshswari

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में की गई। थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों की बरामदगी की। थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोबाइल स्वामियों को फोन सौंपे गए। इस उपलब्धि ने पुलिस की सक्रियता और तकनीकी दक्षता को साबित करने के साथ ही जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।

इसे भी पढ़े   "काहे लिखल अईसन किस्मत"पारिवारिक भोजपुरी फिल्म
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *