सोशल एक्टिविस्ट मामले में तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी (जनवार्ता): आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल एक्टिविस्ट सीमा चौधरी के साथ ऑटो में हुई आपत्तिजनक घटना के मामले में पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल को पत्र लिखकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है।
ठाकुर ने कहा कि सीमा चौधरी ने ऑटो ड्राइवर द्वारा की गई घटना के संबंध में वीडियो साक्ष्य सहित पूरे तथ्य प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने इसे गंभीर महिला अपराध बताते हुए दुख जताया कि अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर से त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।