आगरा में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा, 5 गिरफ्तार

आगरा में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा, 5 गिरफ्तार

आगरा (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) और एसएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी न्यू आगरा थाना क्षेत्र में अबूलाला की दरगाह के पास तिराहे पर बुधवार / गुरुवार को रात 00:35 बजे की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धर्मवीर उर्फ धर्मा गुर्जर, देवेंद्र सिंह, अनूप कोरी, हरेश पाठक और पारस चाहर के रूप में हुई है। इनके पास से 6 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 5 हाईस्कूल मार्कशीट, 1 इंटरमीडिएट मार्कशीट, 5 जाति प्रमाण पत्र, 4 निवास प्रमाण पत्र, 1 आईटीआई प्रमाण पत्र, 1 वोटर आईडी, 6 मोबाइल फोन, 1130 रुपये नकद, एक कार (आई-20, यूपी-80डीएच 8234) और दो मोटरसाइकिलें (यूपी-80 डीई 4732, यूपी-80डीएक्स 0713) बरामद किए गए।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यह गैंग बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा है। पूछताछ में अभियुक्त धर्मवीर ने बताया कि वे लोग साल्वर बैठाकर या दस्तावेजों में हेरफेर कर नौकरी दिलाने का वादा करते थे। यदि नौकरी नहीं लगती, तो जमा किए गए मूल दस्तावेजों के एवज में पैसा वापस नहीं किया जाता था। देवेंद्र सिंह पहले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर असम राइफल्स में सिपाही बन गया था, लेकिन जांच के बाद नौकरी छोड़कर फरार हो गया। धर्मवीर के खिलाफ पहले भी थाना फतेहाबाद में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा संख्या 297/2025 के तहत धारा 318(4), 112, 341(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़े   चोरी की ई-रिक्शा संग तीन चोर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *