यथार्थ नर्सिंग कॉलेज, चंदौली ने दीक्षांत समारोह में बढ़ाया जनपद का मान

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज, चंदौली ने दीक्षांत समारोह में बढ़ाया जनपद का मान

लखनऊ (जनवार्ता) । 4 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का प्रथम दीक्षांत समारोह कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे।

rajeshswari

कुल 8,507 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 6,150 महिलाएँ शामिल थीं। 73 स्वर्ण व रजत पदक विजेताओं में 60 महिलाएँ रहीं, जिसने महिला सशक्तिकरण का नया आयाम प्रस्तुत किया।

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज का गौरव

समारोह में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली ने विशेष उपलब्धि हासिल की।

कॉलेज की छात्रा काजल मौर्य (पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग, 2021 बैच) को रजत पदक प्राप्त हुआ, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वयं प्रदान किया।

साथ ही एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएँ – अर्चना राज, अनुराधा प्रजापति, रेनु और अजय को भी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव मिश्रा ने उपाधियाँ प्रदान कीं।

कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने पदक विजेताओं और उपाधि प्राप्तकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “यथार्थ कॉलेज आज जिस मुकाम पर पहुँचा है, उसमें विद्यार्थियों के परिश्रम और शिक्षकों की मेहनत अहम भूमिका निभाती है।”

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में और भी उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

इसे भी पढ़े   दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *