दो वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी (जनवार्ता): लंका पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार चोरों की पहचान अमित सिंह (25 वर्ष) और विष्णु केशरी (18 वर्ष), दोनों निवासी जमालपुर, घरवाह, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है।

पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन कोई गाड़ी न मिलने पर आपस में चर्चा कर रहे थे और अपने गांव लौटने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
अभियुक्त विष्णु केशरी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक रविशंकर राय, आरक्षी ज्ञानेंद्र चौधरी, कमलेश राजभर, हेड कांस्टेबल बृजेश ठाकुर और सर्विलांस सेल के आरक्षी प्रशांत तिवारी शामिल थे।

