प्रधानमंत्री मोदी 10 को वाराणसी में, मॉरीशस पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को काशी दौरे पर आएंगे। उनका यह दौरा करीब डेढ़ घंटे का होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बाबतपुर पर उतरेगा। वहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
पुलिस लाइन से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री होटल ताज जाएंगे, जहां रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। होटल ताज में पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वार्ता के बाद दोनों नेता एक साथ लंच करेंगे। लंच के बाद पीएम मोदी वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भारत दौरा 10 और 11 सितंबर को है। इस दौरान उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।