रोहनिया विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

रोहनिया विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

बुजुर्गों का हुआ जोरदार स्वागत

वाराणसी (जनवार्ता) । रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने रविवार को आराजी लाइन विधानसभा क्षेत्र के बहोरनपुर और फरीदपुर, हांशापुर ग्राम सभा में दो सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश 2024-25 के तहत स्वीकृत इन परियोजनाओं में बहोरनपुर में अनिल पटेल के घर से वंश नारायण के घर तक 61.73 लाख रुपये की लागत से 1 किलोमीटर सड़क और फरीदपुर, हांशापुर में सत्यनारायण पटेल के घर से पंचायत भवन होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक 60.62 लाख रुपये की लागत से 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। दोनों कार्यों का शिलान्यास विधिवत हवन-पूजन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मीरा देवी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक डॉ. सुनील पटेल का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने गांव के बुजुर्गों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. पटेल ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस सिंह, मीडिया सेल प्रभारी गोविंद पटेल, जेपी पटेल, राम सकल मास्टर, राजकुमार वर्मा, बसंत लाल पटेल, श्याम बली पटेल, ओम प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर पटेल, अरविंद सिंह, राधेश्याम पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : गंगा का बढ़ता जलस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *